अगर धर्म परिवर्तन कर लेती है तो “रानी” जैसा जीवन मिलेगा,सोशल मीडिया से शुरू हुआ जाल, पैसों और वादों से युवती का किया ब्रेनवॉश
रानीपोखरी की युवती को धर्मांतरण के लिए किया जा रहा था ब्रेनवॉश, ऑनलाइन भेजे जा रहे थे रुपये
देहरादून। रानीपोखरी क्षेत्र की एक युवती को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने का एक मामला सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि युवती से जुड़े आरोपी युवक व युवतियां उसे लगातार ऑनलाइन रुपये भेजकर लालच भी दे रहे थे। यूपीआई के माध्यम से युवती के खाते में 500 से लेकर 3000 रुपये तक की रकम भी जमा की गई। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि कुल कितनी राशि उसके खाते में भेजी भी गई है।
परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस ने युवती से उसके परिवार की मौजूदगी में पूछताछ भी की। पूछताछ में युवती ने बताया कि आरोपी उससे अपने धर्म को श्रेष्ठ बताकर बात भी करते थे। उन्हें यह कहकर प्रभावित किया जाता था कि उनके धर्म में पूर्ण स्वतंत्रता है और अगर वह धर्म परिवर्तन कर लेती है तो उसे “रानी” जैसा जीवन भी मिलेगा।
धर्मांतरण के लिए आर्थिक प्रलोभन और मानसिक दबाव
युवती ने बताया कि भले ही उसे पैसों की जरूरत नहीं थी, फिर भी उसके बैंक खाते में लगातार पैसे भेजे ही जा रहे थे। उसे यह भी कहा गया कि अगर वह धर्म परिवर्तन कर लेती है, तो उसे भविष्य में बड़ी आर्थिक मदद भी दी जाएगी।
इस प्रकार से लगातार मानसिक रूप से प्रभावित कर उसका ब्रेनवॉश भी किया जा रहा था।
सोशल मीडिया के जरिये हो रहा था संपर्क
जांच में यह भी सामने आया है कि गोवा की रहने वाली एक युवती श्वेता, जो पहले हिंदू धर्म में थी व अब मुस्लिम धर्म अपना चुकी है, वह भी रानीपोखरी की युवती से इंस्टाग्राम पर संपर्क में भी थी। श्वेता अपने पहले धर्म की निंदा करती थी व युवती को भी धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित भी करती थी। इसके चलते पीड़िता का किसी भी काम में मन ही नहीं लग रहा था और वह मानसिक रूप से विचलित भी रहने लगी थी।
पुलिस जांच जारी, संपर्क में आए थे आरोपी
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि अब तक युवती के खाते में कुल कितनी रकम भेजी गई। आरोपियों ने उससे सामना करने की कोशिश भी की थी, लेकिन मुलाकात ही नहीं हो सकी। पूरा संपर्क ऑनलाइन माध्यमों के जरिये ही चल रहा था।




