देहरादून। राजधानी देहरादून में डेंगू व कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा भी हो रहा है। गुरुवार को एक और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। राहत की बात यह है कि मरीज में कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं और वह होम आइसोलेशन में रहकर उपचार भी ले रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना के कुल 83 मामले भी दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें 69 स्थानीय निवासी व 14 बाहरी लोग शामिल हैं। इनमें से 68 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं, जबकि फिलहाल एक सक्रिय मामला (एक्टिव केस) ही बचा है।
डेंगू के भी नए मामले, अस्पतालों में भर्ती मरीज
गुरुवार को डेंगू के दो नए केस सामने आए हैं। इनमें एक मरीज श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल, जबकि दूसरा हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती भी है। अब तक जिले में डेंगू के कुल 155 मरीजों की पुष्टि भी हो चुकी है। इनमें से 79 देहरादून से और 76 बाहरी जिलों से ही हैं। फिलहाल जिले में 9 एक्टिव डेंगू केस भी हैं।
- श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में – 5 मरीज
- हिमालयन अस्पताल में – 2 मरीज
- ग्राफिक एरा व दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में – 1-1 मरीज भर्ती
डेंगू नियंत्रण के लिए तेज़ अभियान
डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार फील्ड में ही डटी हैं। गुरुवार को 11,383 घरों का सर्वेक्षण भी किया गया, जिसमें से 190 घरों में डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा भी पाए गए। इसके अलावा 81,023 कंटेनरों की जांच भी की गई, जिनमें 293 कंटेनरों में लार्वा मिला, जिसे तुरंत ही नष्ट कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि पानी जमा न होने दें, और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान भी दें ताकि डेंगू और मच्छर जनित बीमारियों को फैलने से रोका भी जा सके।




