किच्छा: स्मार्ट मीटर लगाने पर विधायक का गुस्सा, मीटर तोड़ने का हुआ जमकर हंगामा

किच्छा के शंकर फार्म क्षेत्र में बीते सोमवार को स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर जबरदस्त विवाद ही हो गया। विधायक तिलक राज बेहड़ का गुस्सा उस समय भड़क गया जब उन्हें स्मार्ट मीटर लगाने की जानकारी भी मिली। मौके पर पहुंच कर उन्होंने कर्मचारियों से मीटर छीन लिए और हाईवे पर पटक कर तोड़ ही डाले। इस गुस्से का सिलसिला यहां तक चला कि विधायक ने सड़क पर पड़े टूटे मीटरों को ईंट से ही तोड़ डाला।
ग्रामीणों ने जब मीटर लगाने का विरोध किया, तो कर्मचारियों ने धमकी दी कि अगर मीटर नहीं लगाया तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। लेकिन, इस धमकी के बावजूद ग्रामीण मीटर लगाने को राजी ही नहीं हुए। सूचना मिलने के बाद विधायक तिलक राज बेहड़ अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे व कर्मचारियों से मीटर छीनने के बाद उन्हें तोड़ ही डाला।
मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने विधायक के गुस्से को देखते हुए कोई प्रतिक्रिया ही नहीं दी। विधायक ने कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी भी दी और क्षेत्र में दोबारा मीटर लगाने की कोशिश न करने की हिदायत भी दी।
किच्छा में अब तक 750 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं
ऊर्जा निगम ने किच्छा क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य भी शुरू किया था, और अब तक 750 से अधिक मीटर भी लगाए जा चुके हैं। हालांकि, शंकर फार्म में हुए विरोध के बाद इस अभियान को एक झटका भी लगा है।
स्थानीय अधिकारियों ने ली चुप्पी
विधायक के गुस्से और तोड़फोड़ के बाद, ऊर्जा निगम के स्थानीय अधिकारी मामले पर कोई बयान देने से बचते भी नजर आए। डीजीएम शेखर चंद्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मीडिया से भी दूरी बनाए रखते हुए मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से भी बचते रहे।