प्यार बना जानलेवा: दूसरे से नजदीकी पर प्रेमी ने गला रेतकर की प्रेमिका की निर्मम हत्या
हरिद्वार: प्रेम प्रसंग में खौफनाक मोड़, प्रेमिका का गला रेत कर की हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

हरिद्वार/सिडकुल: प्रेमिका से दूरी और उसके जीवन में किसी और की मौजूदगी ने एक युवक को इस कदर ही झकझोर दिया कि उसने चाकू से ही गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात सोमवार को सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर कॉलोनी में सामने भी आई, जहां 21 वर्षीय युवती की हत्या के बाद आरोपी प्रदीप फरार भी हो गया था। वही मंगलवार को पुलिस ने उसे सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार भी कर लिया।
हत्या की वजह – टूटा रिश्ता व नई नजदीकियां
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि
मृतक युवती व आरोपी प्रदीप पिछले 4 वर्ष से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। लेकिन एक महीने पहले दोनों के बीच अनबन हो गई और युवती प्रदीप को छोड़कर अपनी सहेली के साथ रोशनाबाद में ही रहने लगी थी।
प्रदीप, जो खुद युवती के भाई के साथ हेत्तमपुर गांव में ही रहने लगा था, को युवती की किसी अन्य युवक से नजदीकी बर्दाश्त ही नहीं हुई। इसी नाराजगी में उसने हत्या की साजिश भी रची।
हत्या से पहले खरीदा चाकू, फिर बुलाया मिलने
आरोपी ने पहले रोशनाबाद की एक दुकान से चाकू खरीदा और फिर युवती को नवोदय नगर कॉलोनी में मिलने भी बुलाया। बातचीत के दौरान जब युवती ने साफ शब्दों में साथ रहने से इनकार ही कर दिया, तो दोनों में कहासुनी भी हो गई। इसी दौरान प्रदीप ने जेब से चाकू निकालकर युवती का गला ही रेत दिया और मौके से फरार भी हो गया।
गिरफ्तारी और खुलासे
घटना के बाद युवती के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश भी शुरू की। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी की टीम ने मंगलवार को सिडकुल क्षेत्र से प्रदीप को गिरफ्तार भी कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भी भेज दिया गया है।
बीते संबंधों की कहानी
एसएसपी के अनुसार,
प्रदीप व मृतका की दोस्ती स्कूल के दिनों से ही थी। दोनों 2021 में हरिद्वार आए और साथ रहने भी लगे। प्रदीप सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करता था और उसी ने ही युवती को भी नौकरी दिलवाई थी। एक वर्ष पहले युवती का भाई भी उनके साथ ही रहने आया था। युवती के माता-पिता पहले ही दुनिया छोड़ चुके थे।