मिथुन चक्रवर्ती का 75वां जन्मदिन: बिग बी के लिए सीना चीरने वाले ‘डिस्को डांसर’ का अनसुना किस्सा
हैदराबाद: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता, पद्म भूषण व राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित मिथुन चक्रवर्ती आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1976 से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले मिथुन ने न सिर्फ एक्शन व डांस से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि अपनी भावनात्मक और इंसानियत से जुड़ी कहानियों से भी लोगों को प्रेरित भी किया।
इस खास मौके पर एक ऐसा किस्सा सामने आया है, जो मिथुन के प्रशंसकों को भावुक ही कर देगा। यह घटना वर्ष 1982 की है, जब अमिताभ बच्चन फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए थे। एक फाइट सीन में गलती से अभिनेता पुनीत इस्सर का पंच बिग बी के पेट में लग गया था, जिससे उनकी हालत गंभीर भी हो गई थी।
अमिताभ बच्चन ने खुद एक रियलिटी शो में यह खुलासा किया था कि उस वक्त मिथुन चक्रवर्ती ने काली मां के मंदिर में जाकर अपने सीने को चीर कर खून चढ़ाया था और बिग बी की सलामती के लिए प्रार्थना भी की थी। उस वक्त मिथुन की यह भावना सबको भावुक कर गई थी और आज भी यह किस्सा उनके मानवीय पक्ष को दर्शाता भी है।
मिथुन और अमिताभ बच्चन ने गंगा जमुना सरस्वती, अग्निपथ और दो अंजाने जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। मिथुन आज भी फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं। उनकी आने वाली फिल्म द बंगाल फाइल्स, जो विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी है, 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। इससे पहले वह श्रीमान वर्सेज श्रीमती में भी नजर आए थे।
75वें जन्मदिन पर मिथुन को देशभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं और उनके प्रशंसक उन्हें ‘सच्चे हीरो’ के रूप में याद भी कर रहे हैं।




