देहरादून। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के खिलाड़ियों पर इनामों की बारिश भी हुई। परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपरपज हॉल में आयोजित भव्य समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों को कुल 21 करोड़ 96 लाख रुपये की इनामी राशि भी प्रदान की।
कार्यक्रम में 38वें राष्ट्रीय खेल, अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं, सिविल सर्विसेज, विश्वविद्यालय खेल व वेटरन मास्टर प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं के साथ-साथ 320 खेल प्रशिक्षकों को भी इनाम दिया गया।
सीएम धामी ने इस दौरान उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को 3 माह की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित भी की। सीएम धामी ने कहा कि
ध्यानचंद से प्रेरणा लेकर खिलाड़ी बड़े लक्ष्यों की ओर बढ़ें और प्रदेश का नाम रोशन करें।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि
सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं की इनामी राशि दुगनी कर अपना वादा पूरा भी किया है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों मानसी नेगी (खेल विभाग) व मोहम्मद अरशद (पुलिस विभाग) को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए।
मंच पर मलखंब व योगासन का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला, वहीं पांडवाज बैंड की प्रस्तुति ने माहौल को संगीतमय भी बना दिया।
समारोह में वितरित धनराशि, विजेता खिलाड़ियों और योजनाओं का विवरण निम्नवत है। 👇👇👇
इस मौके पर सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डी.के. सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।





