3 करोड़ 56 लाख से अधिक शिवभक्त गंगाजल लेकर हुए रवाना, डाक कांवड़ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
हरिद्वार | श्रावण मास में कांवड़ यात्रा अब अपने चरम पर है और अब तक 3 करोड़ 56 लाख 90 हजार से अधिक श्रद्धालु गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना भी हो चुके हैं। हरिद्वार की हरकी पैड़ी, भीमगोडा, सुभाष घाट समेत तमाम गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी उमड़ रही है।
24 घंटे में 55 लाख कांवड़िये हुए रवाना
रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक, पुलिस आंकड़ों के अनुसार 55 लाख शिवभक्त गंगाजल भरकर वापस भी लौटे। रविवार को यह आंकड़ा 53 लाख था। कुल आंकड़ा अब 3.56 करोड़ से भी अधिक पहुंच गया है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि 10 से 21 जुलाई तक का यह आंकड़ा दर्शाता है कि इस बार कांवड़ यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में शिवभक्त भी पहुंचे हैं।
डाक कांवड़ का जोश, 100 KM से अधिक दूरी कुछ ही घंटों में
कांवड़ यात्रा अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और डाक कांवड़ यात्रियों की टोलियां तेज़ गति से गंतव्य की ओर भी बढ़ रही हैं।
- कुछ श्रद्धालु हरिद्वार से गाजियाबाद तक 195 किमी की दूरी महज 7 घंटे में ही पूरी करने का दावा भी कर रहे हैं।
- बागपत से आए कांवड़िये 6 घंटे में 180 किमी का सफर तय भी कर रहे हैं।
- मेरठ, शामली, हापुड़ और गाजियाबाद तक शिवभक्त लगातार दौड़ते हुए बढ़ रहे हैं।
गाजियाबाद से आए आशीष और मोहित ने बताया,
“सुबह 8 बजे जल भरा, अब बिना रुके हिंडन तक दौड़ रहे हैं। बाबा भोलेनाथ ने बुलाया है, तो उनकी सेवा में देर कैसी।”
वहीं मेरठ से आए अनुज शर्मा और कपिल त्यागी बोले, “हर कदम बाबा के नाम ही है। थकान भी नहीं छू सकती।”
बागपत के टिकरी गांव से आए सुधीर कुमार ने बताया,
“हम 5 लोगों का जत्था 6 घंटे में हरिद्वार से बागपत पहुंचने का लक्ष्य लेकर निकले हैं, भोलेनाथ की कृपा से सब संभव है।”
भीषण जाम में घिरे कांवड़िए, एसएसपी अजय सिंह ने संभाला मोर्चा
ऋषिकेश क्षेत्र के श्यामपुर फाटक पर ट्रेन के कारण भीषण जाम भी लग गया। स्थिति को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह खुद मौके पर पहुंचे व एसपी ऋषिकेश के साथ स्थिति को नियंत्रित भी किया।
जाम व उमस के कारण एक मोटरसाइकिल सवार कांवड़ यात्री बेहोश ही हो गया, जिसे तुरंत प्राथमिक उपचार देकर एम्बुलेंस से अस्पताल में भेजा गया। एसएसपी अजय सिंह ने स्वयं दौड़कर कांवड़िए की मदद भी की, जिससे मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं में पुलिस के प्रति सराहना का भाव देखने को भी मिला।




