उत्तराखंड में दो लाख से अधिक विवाह UCC के अंतर्गत दर्ज, सीएम धामी ने बताया ऐतिहासिक बदलाव
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून: उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है, और अब इसके तहत एक नई उपलब्धि भी दर्ज हुई है। अब तक दो लाख से अधिक विवाहों का पंजीकरण UCC के अंतर्गत हो भी चुका है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि को “देवभूमि की देवतुल्य जनता के विश्वास और सहभागिता” का प्रतीक भी बताया है।
सीएम धामी ने कहा कि
विवाह पंजीकरण प्रक्रिया अब अधिक सरल, पारदर्शी और डिजिटल हो गई है। साथ ही राज्य सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि आर्थिक कारणों से कोई भी नागरिक अपने अधिकार से वंचित न रहे, इसलिए 26 जुलाई 2025 तक विवाह पंजीकरण पूरी तरह निःशुल्क भी कर दिया गया है।
सीएम धामी ने जनता से अपील करते हुए कहा,
“हर नागरिक अपने विवाह का ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करवाएं। यह न केवल कानूनी अधिकारों को सुनिश्चित करता है, बल्कि एक न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज के निर्माण में भी मदद करता है।”
सरकार की इस पहल को प्रदेश के सामाजिक-सांस्कृतिक बदलाव की दिशा में एक एतिहासिक कदम भी माना जा रहा है।




