उत्तरकाशी आपदा पर सांसद अजय भट्ट के बयान से मचा सियासी तूफान, कांग्रेस ने बताया ‘संवेदनहीन’
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून/उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा के बाद राहत व बचाव कार्य जारी है, लेकिन इसके साथ ही राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है। इस पूरे घटनाक्रम में केंद्रीय मंत्री व बीजेपी सांसद अजय भट्ट का एक बयान सामने आया है, जिस पर अब कांग्रेस ने जमकर निशाना भी साधा है।
“जहां विकास होता है, वहां थोड़ी बहुत परेशानी होती है”: अजय भट्ट
उत्तरकाशी की आपदा पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा, “जहां विकास होता है, वहां थोड़ी बहुत परेशानी तो होती है।” साथ ही उन्होंने कहा, “बादल तो फटते ही रहते हैं, आपदाओं को रोका भी नहीं जा सकता।”
उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को भी मिल रही है।
कांग्रेस का पलटवार:
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अजय भट्ट के बयान को “संवेदनहीन व शर्मनाक” बताया है। उन्होंने कहा, “जब प्रदेश के कई जिलों में आपदाएं आई हुई हैं, ऐसे समय में एक वरिष्ठ सांसद का इस तरह का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण भी है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि “बीजेपी के पांचों सांसद धार्मिक ध्रुवीकरण के दम पर चुनाव जीत रहे हैं, इसलिए जनता के दुख में शामिल होना उनके एजेंडे में ही नहीं है।”
सरकार से मांगा आंकड़ों का खुलासा:
कांग्रेस नेता धस्माना ने सरकार से गंगोत्री क्षेत्र के हर्षिल-धराली आपदा में मारे गए व लापता लोगों की वास्तविक संख्या सार्वजनिक करने की मांग भी की है।
उन्होंने कहा कि “सरकार अभी तक स्पष्ट आंकड़े ही नहीं दे रही है, जिससे जनता के बीच भ्रम की स्थिति भी बनी हुई है।”
कांग्रेस मैदान में:
धस्माना ने जानकारी दी कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष मनीष राणा व प्रदेश महामंत्री धनानंद नौटियाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं।
सरकार को दिया सहयोग का आश्वासन:
उन्होंने कहा कि यह समय आपसी राजनीति का नहीं, बल्कि एकजुट होकर काम करने का है। कांग्रेस पार्टी राहत कार्यों में सरकार व प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है, लेकिन सरकार को चाहिए कि जनता को सही जानकारी व मदद दोनों समय पर ही दी जाए।




