
देहरादून। थाना प्रेमनगर क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में दून पुलिस ने महज 24 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी विश्वास दत्त शर्मा म्यूजिक टीचर है और पीड़िता को घर पर संगीत सिखाने को आता था।
घटना की शिकायत के बाद तेजी से हुई कार्रवाई
पीड़िता के पिता ने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी थी कि उनकी नाबालिग पुत्री के साथ उसके म्यूजिक टीचर ने अश्लील हरकतें कीं और दुष्कर्म भी किया। शिकायत के आधार पर प्रेमनगर थाने में पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत मामला भी दर्ज किया गया।
एसएसपी के निर्देश पर बनी विशेष पुलिस टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने तत्काल थाना प्रेमनगर को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए। इसके बाद थाना स्तर पर एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश भी शुरू की गई।
दरू चौक से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस टीम ने तकनीकी व स्थानीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 4 जुलाई को दरू चौक, प्रेमनगर से आरोपी विश्वास दत्त शर्मा को गिरफ्तार भी कर लिया।