भैयादूज पर मां गंगा की उत्सव डोली मुखबा में विराजमान, तीन दिन होंगे निर्वाण दर्शन

गंगोत्री : भैयादूज के पावन अवसर पर आज मां गंगा की उत्सव डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव में विधिविधानपूर्वक विराजमान हो गई है। यहां अगले तीन दिनों तक श्रद्धालु मां गंगा के निर्वाण दर्शन कर सकेंगे।
बुधवार को शीतकाल के लिए गंगोत्री धाम से रवाना हुई मां गंगा की डोली मुखबा गांव से तीन किलोमीटर पहले चंडेश्वरी मंदिर पहुंची थी, जहां रात्रि विश्राम के बाद आज समेश्वर देवता की अगुवाई में डोली का भव्य स्वागत किया गया। मुखबा स्थित गंगा मंदिर पहुंचने पर ग्रामीणों ने धूप, दीप और फूल-मालाओं से मां गंगा का मायके में स्वागत किया। वातावरण “जय मां गंगे” के जयकारों से गूंज उठा।
अब आगामी छह माह तक श्रद्धालु मुखबा गांव में ही मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे। शीतकालीन प्रवास के दौरान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए जाएंगे।




