कांवड़ यात्रा के दौरान खुलेगा दिल्ली-दून एक्सप्रेस हाईवे का हिस्सा, हल्के वाहनों को मिलेगी बड़ी राहत
देहरादून। कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ने वाले भीड़भाड़ व ट्रैफिक दबाव से निपटने के लिए बिहारीगढ़ से आशारोड़ी तक तैयार दिल्ली-दून एक्सप्रेस हाईवे को अस्थायी रूप से हल्के वाहनों के लिए खोला भी जा सकता है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इस प्रस्ताव को आगे भी बढ़ाया गया है।
सीएम के निर्देश पर प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव को पत्र लिखकर आग्रह भी किया है कि 12 से 23 जुलाई तक चलने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान इस निर्मित लेकिन अभी तक अनलॉन्च्ड हाईवे सेक्शन को खोल भी दिया जाए।
यात्रा के दौरान भारी ट्रैफिक का अनुमान
प्रमुख सचिव ने बताया कि
इस वर्ष कांवड़ यात्रा में अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में शिवभक्तों के पहुंचने की संभावना भी है। पिछले वर्षों के अनुभव को देखते हुए दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य प्रमुख मार्गों पर भारी ट्रैफिक दबाव भी रहेगा। ऐसे में दिल्ली-दून एक्सप्रेस वे का विकल्प तैयार रखना जरूरी भी है।
केवल हल्के वाहनों को मिलेगी अनुमति
बिहारीगढ़ से आशारोड़ी तक तैयार यह हाईवे फिलहाल आम जनता के लिए नहीं खुला है, लेकिन कांवड़ यात्रा के दौरान इसे अस्थायी रूप से खोले जाने की संभावना भी है।
- यह मार्ग सिर्फ दोपहिया व चौपहिया हल्के वाहनों के लिए खोला जाएगा।
- ट्रक, बस व भारी वाहन पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग से ही गुजरेंगे।
- इससे यात्रा के दौरान होने वाले जाम व आपात परिस्थितियों से बेहतर तरीके से निपटा जा सकेगा।
राज्यसभा सांसद ने भी किया था अनुरोध
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी सीएम से अपील की थी कि इस एक्सप्रेस हाईवे को कांवड़ यात्रा के दौरान अस्थायी रूप से खोला जाए। इससे न केवल कांवड़ यात्रियों बल्कि दिल्ली-देहरादून आने-जाने वाले आम लोगों को भी सुविधा व राहत मिलेगी।




