पौड़ी: 66,792 किसानों को मिली 13.35 करोड़ की पीएम किसान सम्मान निधि, विकास भवन में कार्यक्रम आयोजित
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
पौड़ी जनपद के 66,792 किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 13.35 करोड़ की पीएम किसान सम्मान निधि की सौगात मिली है। बीते सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में इस महत्वपूर्ण योजना का सीधा प्रसारण बिहार के भागलपुर से किया गया, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के खातों में 19वीं किस्त ट्रांसफर की।
कार्यक्रम का उद्घाटन पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनसे किसानों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से देशभर के किसानों को आर्थिक सहायता मिल रही है, जिससे उनका सम्मान बढ़ा है।
मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव ने बताया कि जनपद पौड़ी के 66,792 किसानों के खातों में 13 करोड़ 35 लाख 84 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से जमा किए गए हैं। जिले में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 विभिन्न स्थानों पर देखा गया, जिससे किसानों को इस योजना के लाभ की जानकारी भी मिली।




