उत्तराखंड
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने काठगोदाम में बैली ब्रिज का निरीक्षण किया, चोरी के मामले में एफआईआर के निर्देश

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने काठगोदाम में स्थित बैली ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से पूछताछ की और ब्रिज के नट-बोल्ट के गायब होने के कारणों के बारे में भी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि नट-बोल्ट चोरी हो गए हैं।
इस पर आयुक्त ने तुरंत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए और कहा कि ब्रिज की मरम्मत का काम जल्द से जल्द पूरा भी किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़े, तो मरम्मत का काम रात में भी किया जाए ताकि पहाड़ क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों और सैलानियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।