पौड़ी गढ़वाल: सतपुली में गुलदार ने झोपड़ी से उठाया 3 साल का मासूम, सर्च ऑपरेशन जारी
पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सतपुली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना भी सामने आई है, जहां गुलदार झोपड़ी से 3 वर्षीय बच्चे को उठाकर जंगल की ओर को ले गया।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 8 बजे नगर पंचायत सतपुली क्षेत्र में राजमार्ग-534 पर सड़क चौड़ीकरण का काम कर रहे नेपाली मूल के मजदूर परिवार पर गुलदार ने हमला भी कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुलदार झोपड़ी के पास अचानक से आ धमका और मासूम विवेक ठाकुर (उम्र 3 वर्ष) को अपने जबड़ों में दबाकर जंगल की ओर को भाग गया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल भी है। मां बार-बार बेहोश हो रही है, जबकि पिता सदमे में ही हैं। मौके पर पहुंची पुलिस, वन विभाग व ग्रामीण मिलकर बच्चे की तलाश कर रहे हैं। हालांकि, 4 घंटे बीत जाने के बाद भी मासूम का कोई सुराग ही नहीं मिला है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बच्चे की तलाश भी तेज की जाए और क्षेत्र में सक्रिय गुलदार को जल्द से जल्द नरभक्षी घोषित कर उसका शिकार भी किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई महीनों से गुलदार की सक्रियता लगातार बढ़ी है और अगर समय रहते कार्रवाई ही नहीं हुई तो ऐसी घटनाएं दोबारा भी हो सकती हैं।
फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा भी हैं।




