गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के लिए पुलिस अलर्ट, 700 से अधिक कर्मी सुरक्षा में तैनात
हरिद्वार | सुरक्षा अलर्ट
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बुधवार से 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। गृह मंत्री के दौरे को सुरक्षित व व्यवस्थित कराने के लिए पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर भी है। 21-22 जनवरी को अमित शाह ऋषिकेश व हरिद्वार में कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
पुलिस फोर्स की तैयारी
हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की ब्रीफिंग की गई। अधिकारियों ने सभी को मुस्तैदी और सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश भी दिए। विभिन्न जिलों से 700 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात भी किए जाएंगे।
गृह मंत्री के कार्यक्रम
- 21 जनवरी: ऋषिकेश के गीता भवन में कार्यक्रम
- 22 जनवरी: हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में अस्पताल उद्घाटन व शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे
ट्रैफिक प्लान और रोड डायवर्जन
वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान विशेष ट्रैफिक प्लान लागू होगा:
- 21 जनवरी दोपहर 3 बजे से व 22 जनवरी सुबह 7 बजे से सभी कार्यक्रम खत्म होने तक दिल्ली व देहरादून की ओर आने-जाने वाले वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा।
- प्रमुख मार्गों पर यातायात को नगला इमरती, लक्सर, चीला, रूड़की-मोहंड, बीएचईएल तिराहा, शिवालिक नगर आदि मार्गों से डायवर्ट भी किया जाएगा।
नो एंट्री जोन और भारी वाहनों पर प्रतिबंध
21 जनवरी को गृह मंत्री के दौरे के दौरान इन स्थानों पर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित ही रहेगा:
- पतंजलि योगपीठ फेज-1 और फेज-2
- गायत्री योगपीठ शांतिकुंज
- शताब्दी समारोह बैरागी कैंप
- गुरूकुल कांगड़ी हेलीपैड
हरिद्वार शहर में 20, 21 व 22 जनवरी को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों पर रोक लागू रहेगी।
स्वर्गाश्रम क्षेत्र को छावनी में बदला
21 जनवरी को स्वर्गाश्रम क्षेत्र (जनपद पौड़ी) पुलिस छावनी में तब्दील भी रहेगा। गृहमंत्री अमित शाह गीता भवन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी
- आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने वीवीआईपी ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को ब्रीफ भी किया।
- किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- मोबाइल का प्रयोग न करने और समय से ड्यूटी पॉइंट संभालने की हिदायत दी गई।
- पुलिस क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी और सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी होगी।
- संदिग्धों पर नजर रखने और होटलों में विशेष चेकिंग अभियान भी शुरू किया गया।
गृहमंत्री का आगमन और कार्यक्रम स्थल तक पहुंच
अमित शाह 21 जनवरी की शाम 3 बजे जानकी पुल हेलीपैड पर एमआई-17 हेलीकॉप्टर से भी उतरेंगे। वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम स्थल व शांतिकुंज तक जाएंगे। पूरे क्षेत्र को जीरो जोन बनाया जाएगा और जानकी झूला पर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित ही रहेगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




