हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव में पुलिसकर्मियों पर हमला होने का एक मामला सामने आया। शिकायत पर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल मनोज मिनान व रविंद्र नागर को आरोपी परिवार ने घेर लिया, मारपीट व गाली गलौज की, साथ ही उनकी वर्दी भी फाड़ दी।
जानकारी के अनुसार, आरोपी भास्कर ने बाइक के मॉडिफाइड साइलेंसर से पटाखों जैसी तेज आवाज निकालकर गांव में उत्पात भी मचाया। पुलिसकर्मियों ने उसे चेतावनी देने के लिए उसके पिता को भी समझाया। लौटते समय धूम सिंह, उसकी पत्नी, भास्कर का भाई व उसकी पत्नी ने पुलिसकर्मियों पर हमला भी कर दिया।
घायल पुलिसकर्मियों की सूचना पर उपनिरीक्षक दीपक चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे, लेकिन आरोपी फरार ही हो गए। दो महिलाओं समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने कहा कि जांच जारी है और अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि मॉडिफाइड साइलेंसर से पटाखे फोड़ने की शिकायतें पहले भी मिल चुकी हैं, लेकिन युवक लगातार नियमों की अवहेलना भी कर रहा था।




