रामनगर चौक पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
हरिद्वार। मानव तस्कर विरोधी सेल व गंगनहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रामनगर चौक स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का खुलासा भी हुआ है। छापेमारी के दौरान एक युवक व युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए, जबकि मौके से 4 महिलाओं सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिलाओं में एक आरोपी स्पा संचालक की मंगेतर भी शामिल है।
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि रामनगर क्षेत्र के एक स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं। सूचना पर मानव तस्कर विरोधी सेल की उपनिरीक्षक राखी रावत ने गंगनहर पुलिस के साथ मिलकर सेंटर पर छापा भी मारा। अंदर दाखिल होते ही एक युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में भी मिले।
तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से नकदी, आपत्तिजनक सामग्री व मैगजीन बरामद हुईं। दूसरे कमरों में भी कुछ युवतियां मिलीं, जिनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्हें स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट में शामिल भी किया गया था। ग्राहकों से 1200 से 1500 रुपये वसूले जाते थे, जिसमें से युवतियों को केवल 500 रुपये दिए जाते थे। ग्राहक की डिमांड पर उन्हें होटल में भेजा जाता था।
पुलिस ने फतेहपुर, सहारनपुर निवासी सौरभ सैनी व 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इस रैकेट का संचालक गुरमीत निवासी सहारनपुर बताया जा रहा है, जो कार्रवाई के दौरान मौके से फरार भी हो गया। पुलिस उसकी तलाश में दबिश भी दे रही है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।




