विश्व डाक दिवस के मौके पर डाक विभाग का जन जागरूकता अभियान
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

हर साल 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है। विश्व डाक दिवस के मौके पर डाक विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी जन जागरूकता अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। एक सप्ताह तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में डाक विभाग की ओर से आम जनता के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं और उनसे लाभ के विषय में जनता को जागरूक किया जाएगा।
चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखंड देहरादून सर्कल शशि शालिनी कुजुर ने बताया कि डाक विभाग की ओर से आम जनता के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका वह समय-समय पर लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं उनके यादगार के लिए डाक विभाग की ओर से तमाम धार्मिक और टूरिस्ट प्लेस के चित्रों को डाक टिकटों में उतर जाएगा। इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण बातें उन्होंने बताई। एक सप्ताह तक आयोजित किए जाने वाले इन कार्यक्रमों में पत्र लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता भी मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं।




