पुरोला को मिली बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 43 करोड़ की लागत से बनने वाले उपचिकित्सालय भवन का किया भूमि पूजन
उत्तरकाशी। सीएम पुष्कर सिंह धामी आज सोमवार को उत्तरकाशी जिले के पुरोला विकासखंड पहुंचे, जहां उन्होंने 43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उपचिकित्सालय भवन का भूमि पूजन भी किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे।
सीएम धामी के आगमन पर स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क्षेत्र में सड़कों व अन्य विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं व आवागमन की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद भी है।
सीएम धामी ने कहा कि
सरकार पर्वतीय क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएं ताकि जनता को शीघ्र लाभ भी मिल सके।
स्थानीय लोगों ने सीएम का आभार जताते हुए कहा कि उपचिकित्सालय भवन और नई सड़कें लंबे समय से लंबित मांगें थीं, जिनके पूरे होने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं व आवागमन में सहूलियत मिलेगी।




