रामनगर: पुछड़ी अतिक्रमण मामले में सामने आए दो प्रमुख नाम, पीड़ितों का आरोप—इन्हीं से खरीदी थी जमीन
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
रामनगर (नैनीताल): पुछड़ी क्षेत्र में जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करते हुए 52 अवैध निर्माणों को ध्वस्त भी कर दिया। तड़के 5 बजे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शुरू हुई इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप ही मच गया। अपने घर टूटते देख कई लोग रोते-बिलखते भी नजर आए और उन्होंने जमीन बिक्री में धोखाधड़ी का गंभीर आरोप भी लगाया।
पीड़ितों का आरोप: पत्रकार और डॉक्टर ने बेची जमीन
अतिक्रमण हटाए गए परिवारों का कहना है कि उन्होंने जमीन पत्रकार सलीम व डॉ. ताहिर से खरीदी थी। लोगों का आरोप है कि उन्हें वैध बताकर प्लॉट बेचे गए, जबकि अब प्रशासन इन्हें अवैध घोषित कर उनके मकान ही गिरा रहा है। पीड़ित परिवारों ने इसे खुला धोखा बताते हुए न्याय की मांग भी की है।
SDM रामनगर ने दी कार्रवाई की चेतावनी
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि जमीन खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के आरोप गंभीर भी हैं।
उन्होंने कहा—
“सलीम व डॉ. ताहिर दो मुख्य नाम सामने आए हैं। SIT जांच में भी इनके शामिल होने की संभावना भी है। यदि लिखित शिकायत मिलती है तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।”
52 घर ढहाए, 20 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण मुक्त
प्रशासन के अनुसार इस क्षेत्र में पहले 170 परिवारों को बेदखली नोटिस भी जारी किया गया था। कई परिवार पहले ही मकान खाली कर चुके थे, जबकि करीब 40 परिवार अदालत की शरण में ही चले गए हैं।
पहले चरण में इन परिवारों में से 52 अवैध निर्माण भी ढहाए गए।
इस कार्रवाई में करीब 20 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त भी कराया गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




