RBI अभियान में लोगों को लौटाए गए 10 करोड़, बैंकों के डेड अकाउंट में अब भी 550 करोड़ फंसे
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून में RBI के ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार’ जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बैंकों ने 600 खाताधारकों को लगभग 10 करोड़ रुपए वापस भी किए। कई लोग खातों में जमा पैसा भूल जाते हैं, जिसके बाद ये खाते लंबे समय तक निष्क्रिय रहने पर डेड फंड (DEAF) में ही चले जाते हैं।
देहरादून में 5 लाख निष्क्रिय खातों में 210 करोड़ जमा
जिला लीड बैंक एसोसिएशन के अनुसार देहरादून जिले के विभिन्न बैंकों के करीब 5 लाख खातों में 210 करोड़ रुपए निष्क्रिय होने के कारण DEAF में ही भेजे गए थे। इनमें से 10.27 करोड़ रुपए वास्तविक दावेदारों को लौटाए भी गए। कई खाताधारकों को कार्यक्रम में प्रतीकात्मक चेक भी सौंपे गए।
उत्तराखंड में डेड फंड में अटके 550 करोड़
बैंक अधिकारियों ने बताया कि पूरे उत्तराखंड में करीब 550 करोड़ रुपए ऐसे खातों में पड़े हैं, जिन्हें लोग भूल भी चुके हैं। बैंकों द्वारा लगातार कैंपेन चलाकर लोगों को इनके दावे करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
सरकारी विभागों के भी 9 करोड़ रुपए निष्क्रिय खातों में
देहरादून जिले में विभिन्न बैंकों में 2,786 सरकारी खातों के करीब 9 करोड़, अलग-अलग संस्थाओं के लगभग 15 करोड़, व रिटेल खातों के करीब 186 करोड़ रुपए अभी भी डेड फंड में पड़े हैं।
PNB का नया जोनल ऑफिस शुरू, स्टार्टअप्स को मिलेगा समर्थन
पंजाब नेशनल बैंक ने शुक्रवार को देहरादून आईटी पार्क, सहस्रधारा रोड स्थित अपना नया जोनल कार्यालय भी शुरू किया। CEO अशोक चंद्र ने उद्घाटन करते हुए कहा कि PNB उत्तराखंड में स्टार्टअप्स व युवाओं को सहयोग देकर रोजगार और उद्यमिता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाएगा।
उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को राज्य में एमएसएमई– विकास व वित्त सहयोग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें छोटे उद्यमियों को मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
वर्तमान में PNB की उत्तराखंड में 299 शाखाएं, एटीएम व सेवा केंद्र संचालित हो रहे हैं। बैंक जल्द ही सीमांत क्षेत्रों में दो नई शाखाएं भी खोलेगा।
उपनल कर्मियों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए के चेक
कार्यक्रम के दौरान उपनल के दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को PNB की सैलरी अकाउंट आधारित पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस योजना के तहत क्लेम राशि भी दी गई।
- हल्द्वानी के सागर नेगी के पिता
- टिहरी की कृष्णा देवी के पति
को 50-50 लाख रुपए के चेक प्रदान किए गए।




