ऋषिकेश: फैशन शो ऑडिशन पर हिंदू संगठन का विरोध, होटल में मचा हंगामा

ऋषिकेश | देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित फैशन शो ऑडिशन उस समय विवाद का कारण बन गया, जब हिंदू रक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर आयोजन का विरोध किया। कार्यक्रम स्थल पर मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता के ऑडिशन के दौरान मॉडल्स वेस्टर्न परिधानों में रैंप वॉक कर रही थीं, जिसे संगठन ने संस्कृति विरोधी बताया।
होटल में दिवाली मेले की तैयारियों के तहत फैशन शो ऑडिशन का आयोजन किया जा रहा था। कई युवा प्रतिभागी, खासकर युवतियां, अपने हुनर का प्रदर्शन कर रही थीं। इस दौरान हिंदू रक्षा संगठन के कार्यकर्ता अचानक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और ऑडिशन को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताते हुए आयोजन रोकने की मांग करने लगे।
कार्यक्रम स्थल पर आयोजकों और हिंदू संगठन के सदस्यों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके चलते कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आयोजकों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कर विवाद को खत्म कराया।
हिंदू रक्षा संगठन के अध्यक्ष राघवेंद्र ने कहा:
“यह तीर्थनगरी ऋषिकेश है। यहां छोटे कपड़ों में रैंप वॉक जैसे आयोजनों की इजाजत नहीं दी जा सकती। यह हमारी संस्कृति और परंपराओं के विरुद्ध है।”
वहीं, हिंदू शक्ति संगठन के अध्यक्ष राजू भटनागर ने भी ऑडिशन को रोकने की मांग करते हुए युवतियों को “घर लौटने” की हिदायत दी।
क्लब अध्यक्ष पंकज चंदानी ने संगठन के विरोध को आधारहीन बताया। उनका कहना था:
“यह केवल एक सामान्य फैशन शो ऑडिशन था। इसमें किसी भी तरह की अशोभनीय गतिविधि नहीं हो रही थी।”
प्रतिभागी युवतियों ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि:
“हमारे अभिभावकों को इस कार्यक्रम से कोई आपत्ति नहीं है। फिर कोई और कैसे तय कर सकता है कि हम क्या पहनें या कहां जाएं?”
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया है और स्थिति सामान्य है। आयोजकों का कहना है कि वे भविष्य में कार्यक्रम के स्वरूप को लेकर स्थानीय भावनाओं का सम्मान करेंगे, वहीं प्रतिभागियों का मानना है कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान किया जाना चाहिए।




