रुड़की सिविल अस्पताल में हंगामा: परिजन ने डॉक्टर से की मारपीट, अस्पताल में तनाव का माहौल
रुड़की: सिविल अस्पताल रुड़की में सोमवार रात एक दुर्घटना पीड़ित की मौत के बाद परिजन ने हंगामा ही खड़ा कर दिया। मृतक के एक रिश्तेदार ने आपातकालीन कक्ष में गाली-गलौज, तोड़फोड़ व डॉक्टर से मारपीट की। इस घटना से अस्पताल का स्टाफ व चिकित्सक भारी नाराज़गी में भी हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।
क्या है मामला?
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि
सोमवार रात एक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद इमरजेंसी में तैनात डॉ. एजाज ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन कुछ समय बाद मृतक का एक परिजन वहां पहुंचा व अचानक आक्रोशित होकर इमरजेंसी कक्ष में तोड़फोड़ ही शुरू कर दी।
शीशे तोड़े, कुर्सियां फेंकी, डॉक्टर से की मारपीट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने अस्पताल के शीशे तोड़े, कुर्सियां फेंकी व चिकित्सक के साथ हाथापाई की। घटना के बाद अस्पताल में तनावपूर्ण माहौल भी बन गया।
पुलिस में दी गई शिकायत
अस्पताल प्रशासन ने गंगनहर कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई है, वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ भी सामूहिक रूप से कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौंपने गए।
डॉक्टरों और स्टाफ में आक्रोश
घटना को लेकर पूरे अस्पताल में चिकित्सकों व कर्मचारियों में भारी रोष भी है। स्टाफ का कहना है कि अगर स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई तो वे कड़ी कार्यवाही व आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रशासन से मांग
अस्पताल प्रबंधन ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा से न हों। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि सेवा के साथ मारपीट व बदसलूकी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




