रुद्रपुर: युवक पर जानलेवा हमला कर सड़क हादसे का रूप देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, हॉकी-डंडे और कार बरामद

रुद्रपुर । आईटीआई थाना पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने और फिर घटना को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक हॉकी, डंडे और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। घटना आईटीआई थाना क्षेत्र की है। 28 अक्टूबर को अनीस अहमद उर्फ पप्पू निवासी बसई इस्लामनगर, थाना कुंडा ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके पुत्र लईक पर कुछ व्यक्तियों ने पुरानी रंजिश के चलते हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। शिकायत में यह भी बताया गया कि आरोपियों ने पूरी घटना को सड़क दुर्घटना की तरह दिखाने की कोशिश की।
थाना पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और शुक्रवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में जाकिर, निवासी बसई इस्लामनगर, थाना कुंडा, अरशद उर्फ भूरी उर्फ पुष्पा, निवासी ग्राम आमना, नई मस्जिद के पीछे, इस्लामनगर, और रिहान, निवासी नई मस्जिद के पीछे, इस्लामनगर — शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों के पास से एक कार, हॉकी स्टिक और डंडे बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने पहले लईक को कार से टक्कर मारी, फिर उसे जबरदस्ती वाहन में डालकर एकांत स्थान पर ले गए। वहां तीनों ने मिलकर उसे हॉकी और डंडों से बेरहमी से पीटा, और फिर मृत समझकर सड़क किनारे फेंक दिया ताकि मामला एक्सीडेंट लगे। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी जाकिर का आपराधिक इतिहास रहा है। वह झगड़ालू और धोखेबाज प्रवृत्ति का अपराधी है, जो खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों से अवैध वसूली करता था। उसके खिलाफ जसपुर थाना क्षेत्र में कई मुकदमे दर्ज हैं। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।




