उत्तराखंड
कांगड़ी पूर्वी गंगा नहर में डूबे शव को एसडीआरएफ ने किया बरामद
![SDRF recovered the dead body drowned in Kangri East Ganga canal.](https://doondarshan.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-24-at-16.11.35-780x470.jpeg)
आज शनिवार को पुलिस थाना श्यामपुर कांगड़ी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि श्यामपुर कांगड़ी के पास पूर्वी गंगा नहर में एक व्यक्ति डूब गया है, जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर एसडीआर टीम उप निरीक्षक पंकज खारोला के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए नहर में गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया जिसकी सर्चिंग लगातार जारी थी। आज दिनांक 24 अगस्त 2024 को एसडीआरएफ टीम पुनः घटनास्थल पर पहुंचकर संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया व लगातार 02 दिन कड़ी सर्चिंग के दौरान उक्त व्यक्ति के शव को स्थानीय लोगों की सहायता से एसडीआरएफ टीम द्वारा शव को नहर से निकला कर जिला पुलिस हवाले किया।