उत्तरकाशी के धराली गांव में खीरगंगा नाले में भीषण बाढ़, कई लोगों के दबे होने की आशंका
उत्तरकाशी, उत्तराखंड | उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव के समीप बहने वाले खीरगंगा नाले में आज मंगलवार को अचानक भीषण बाढ़ आ गई, जिससे इलाके में हड़कंप भी मच गया। पानी का सैलाब गांव की ओर बढ़ते ही लोगों में चीख-पुकार भी मच गई। कई होटल और दुकानों में मलबा व पानी घुसने की खबर है, जिससे धराली मार्केट क्षेत्र में भारी नुकसान भी हुआ है।
प्रशासन के मुताबिक, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका भी है। राहत व बचाव कार्य के लिए आर्मी हर्षिल, स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें भटवाड़ी के लिए रवाना भी कर दी गई हैं।
बडकोट क्षेत्र में भी भारी बारिश का कहर, 15 से अधिक बकरियां बहीं
इसी बीच उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील के बनाल पट्टी क्षेत्र में आज मंगलवार सुबह हुई भारी अतिवृष्टि से कुड गदेरा उफान पर आ गया। तेज बहाव की चपेट में आकर करीब डेढ़ दर्जन बकरियां भी बह गईं। अचानक पानी बढ़ने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी भी मच गई।
राज्यभर में तबाही का दौर जारी, 10 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. रोहित थपलियाल ने बताया कि
पूरे उत्तराखंड में 10 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। खासकर पर्वतीय जिलों — उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली व पिथौरागढ़ में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश के दौर जारी भी रह सकते हैं।
सावधानी के मद्देनज़र कई जिलों में स्कूल बंद
बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी व हरिद्वार जिलों में आज मंगलवार को स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से पहाड़ी इलाकों, नदी किनारों व जलप्रवाह वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील भी की है।




