विवादित टिप्पणी के विरोध में हरक सिंह रावत के घर पहुंचे सिख समुदाय के लोग, शबद कीर्तन कर जताया विरोध
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
सिख समुदाय के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मंगलवार शाम पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के देहरादून स्थित घर के बाहर विरोध देखने को भी मिला। देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे करीब 30 से 35 लोग उनके आवास के बाहर इकट्ठा हुए व शांतिपूर्वक शबद कीर्तन किया। विरोध जताने वालों की मांग थी कि हरक सिंह रावत सामने आकर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगें।
हालांकि उस समय रावत दिल्ली में ही थे। पुलिस की समझाइश के बाद विरोध जताने वाले लोगों ने दोबारा आने की बात कहकर शांतिपूर्वक वापसी भी कर ली।
बताया जा रहा है कि अधिवक्ताओं के बीच हरक सिंह रावत का सिख समुदाय पर की गई टिप्पणी का एक वीडियो वायरल होने के बाद देशभर से लोगों ने सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध भी जताया। इसी के बाद प्रदर्शनकारी डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके आवास पर भी पहुंचे थे।
पता चला कि बीते शुक्रवार को हरक सिंह रावत धरनारत अधिवक्ताओं के बीच में पहुंचे थे। इसी दौरान मजाक में कही गई टिप्पणी पर वहां मौजूद सिख अधिवक्ताओं ने आपत्ति भी जताई, जिसके बाद रावत ने मौके पर ही उनसे माफी भी मांग ली। इसके बाद उन्होंने बार एसोसिएशन में जाकर भी माफी मांगी और पश्चाताप स्वरूप पांवटा साहिब गुरुद्वारे में लंगर व जोड़ा सेवा भी की।
विवाद पर अपनी सफाई देते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि उनके बयान को अनावश्यक रूप से तूल भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “भाजपा के नेता कुछ भी बोल दें, तो वह स्वीकार भी कर लिया जाता है। लेकिन मेरे मुंह से मजाक में निकली बात को धर्म से जोड़ भी दिया गया। कई बार अपनेपन में कुछ कह दिया जाता है, उसे इतना बड़ा मुद्दा बनाना उचित भी नहीं है।”
रावत ने पुराने उदाहरण देते हुए कहा कि जब वह भाजपा में थे, तब न उनके खिलाफ कोई कार्रवाई ही होती थी और न ही उन्हें धर्म-विरोधी कहा जाता था। उन्होंने भाजपा नेताओं को सलाह दी कि दूसरों पर टिप्पणी करने से पहले अपने भीतर झांकने की जरूरत भी है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




