अवैध शराब पर लगेगा ‘स्पेशल-98’ का पहरा, आबकारी विभाग की नई महिला फोर्स मैदान में उतरी

देहरादून: अवैध शराब के बढ़ते धंधे और उसमें महिलाओं की संलिप्तता को देखते हुए उत्तराखंड आबकारी विभाग ने एक बड़ी पहल की है। विभाग में नियुक्त की गई ‘स्पेशल-98’ महिला फोर्स को फील्ड ड्यूटी पर भी उतार दिया गया है। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में महिला सिपाहियों व उपनिरीक्षकों की नियुक्ति एक साथ ही की गई है।
98 में से 84 महिलाएं बनीं सिपाही
आबकारी विभाग में सिपाही के 97 पदों पर भर्ती हुई, जिसमें 84 महिलाएं भी चुनी गईं, जबकि केवल 13 पुरुष अभ्यर्थी ही सफल हो सके। इसके अलावा 14 महिला उप निरीक्षक भी नियुक्त की गई हैं। अब तक विभाग में सिर्फ 35 महिला कर्मचारी ही थीं, जबकि नई भर्तियों के बाद यह संख्या बढ़कर लगभग 130 तक पहुंच गई है।
पंचायत चुनाव से पहले सख्ती, संवेदनशील चेकपोस्टों पर तैनाती
पंचायत चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी बढ़ने की आशंका को देखते हुए इन महिला कर्मियों को संवेदनशील चेकपोस्टों पर तैनात भी किया गया है। खासकर महिला आरोपियों की तलाशी व पूछताछ जैसे मामलों में अब कार्यवाही अधिक प्रभावी भी होगी।
दुर्गम क्षेत्रों में भी मिलेगी तैनाती
पहले महिला कर्मियों को दुर्गम इलाकों में भेजने में विभाग झिझकता भी था, लेकिन अब नई टीम को दूरस्थ क्षेत्रों में भी जिम्मेदारी भी दी जा रही है। सभी युवतियां नये जोश के साथ काम में लगी हैं, जिससे विभाग को बेहतर सूचना तंत्र भी मिलने की उम्मीद भी है।
आयुक्त अनुराधा पाल ने कहा,
“इन युवतियों ने साबित कर दिया है कि अब आबकारी जैसे चुनौतीपूर्ण विभाग में भी महिलाएं किसी से कम नहीं। हमने शुरुआती पोस्टिंग उनके घरों के पास दी है, ताकि वे सहजता से ड्यूटी भी निभा सकें।”