उत्तराखंड आपदा पर प्रधानमंत्री मोदी से मिले राज्य के सांसद, राहत कार्यों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन
नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा को लेकर आज बुधवार को राज्य के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। संसद परिसर स्थित पीएम कार्यालय में हुई इस बैठक में आपदा से उत्पन्न हालात व राहत कार्यों की जानकारी भी साझा की गई।
पीएम मोदी का भरोसा: हरसंभव सहायता मिलेगी
प्रधानमंत्री ने सांसदों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में उत्तराखंड के साथ पूरी मजबूती से ही खड़ी है। उन्होंने सांसदों से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद करें व ज़मीनी हालात पर नजर भी बनाए रखें।
चार सांसदों ने की मुलाकात
पीएम मोदी से मिलने वाले सांसदों में पौड़ी से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, टिहरी लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल-उधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट व उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट भी शामिल रहे। सभी ने पीएम को आपदा के ताज़ा अपडेट भी दिए।
माला राज्यलक्ष्मी शाह आज पहुंचेंगी धराली
टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने बताया कि
वो गुरुवार शाम तक धराली पहुंचेंगी और राहत कार्यों की निगरानी करेंगी। विपक्ष के “ग़ैरहाज़िर रहने” के आरोपों पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि “आपदा के समय राजनीति नहीं, सेवा होनी चाहिए। जिन्हें पहाड़ की परिस्थितियों की समझ नहीं है, वही इस तरह की बातें कर रहे हैं।”
त्रिवेंद्र रावत ने दी राहत कार्यों की जानकारी
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि
आपदा के महज 15 मिनट बाद ही सेना और ITBP ने रेस्क्यू भी शुरू कर दिया था। घायलों का इलाज सेना के अस्पताल में हो रहा है और बेघर हुए लोगों के लिए रहने-खाने की समुचित व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि बिजली के पोल टूटने से संचार बाधित है, जो फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती भी है।
महेंद्र भट्ट: अब फोकस पुनर्स्थापन पर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि
नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और वर्तमान में सरकार का पूरा ध्यान जनजीवन को दोबारा पटरी पर लाने पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि समय रहते यात्राएं रोकी गईं और प्रशासन ने अलर्ट मोड पर काम किया।



