
उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवाइयों के एक सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य आरोपी नवीन बंसल को राजस्थान के भिवाड़ी से गिरफ्तार भी किया है। यह गिरोह प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के नाम पर नकली दवाएं बनाकर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में बेच भी रहा था।
एसटीएफ को पहले ही देहरादून के सेलाकुई से एक आरोपी संतोष कुमार को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नकली लेबल, बॉक्स व QR कोड भी बरामद हुए थे। पूछताछ में उसने इस पूरे रैकेट का लिंक नवीन बंसल से जोड़ा भी था।
गिरफ्तारी के बाद नवीन ने कबूला कि वह दून, बद्दी व चंडीगढ़ से नकली दवाओं की पैकिंग कराकर उन्हें बाजार में सप्लाई करता था, जिससे उसे भारी मुनाफा भी होता और कोई टैक्स भी नहीं देना पड़ता।
एसटीएफ अब इस गिरोह से जुड़ी अन्य कंपनियों और सहयोगियों की तलाश में भी जुट गई है। आरोपी के खिलाफ दिल्ली में पहले भी नकली दवा फैक्ट्री चलाने का मामला भी दर्ज है।
एसटीएफ प्रमुख नवनीत सिंह भुल्लर ने टीम को इस सराहनीय कार्रवाई के लिए बधाई भी दी है और कहा कि ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।