उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र नेताओं का कमिश्नरी घेराव, पुलिस ने रोका

उत्तराखंड युवा एकता मंच के संस्थापक पवन रावत के नेतृत्व में बीते सोमवार को छात्र कमिश्नरी का घेराव करने के लिए जा रहे थे। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने उन्हें लोक निर्माण विभाग के पास ही रोक लिया। इस दौरान छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद छात्रों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल को सौंपा।
वहीं, छात्र नेताओं ने आरोप लगाए कि राज्य सरकार जानबूझकर छात्रसंघ चुनावों को टाल रही है। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए गए तो आने वाले निकाय चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वहां कबीर साह, प्रदीप आर्या, अभिषेक कुमार, तरुण कुमार, आशीष कबडवाल, करन दनाई, करन सती, तनिष्क मेहरा, भाष्कर जोशी, कमलेश चंद्र, आयुष गंगवार, अंशुल आदि थे।




