
देहरादून (हर्रावाला): उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के हर्रावाला क्षेत्र में 106 करोड़ रुपये की लागत से बना 300 बेड का सुपर स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल अब शुरू होने जा रहा है। इस अत्याधुनिक अस्पताल के संचालन को लेकर निर्णय जल्द कैबिनेट बैठक में ही लिया जाएगा। सरकार इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर चलाने की योजना भी बना रही है।
सूत्रों के मुताबिक, राजीव गांधी कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र, नई दिल्ली को इस अस्पताल के संचालन की जिम्मेदारी देने की तैयारी भी चल रही है। स्वास्थ्य विभाग व संस्थान के बीच बातचीत भी हो चुकी है, अब अंतिम मुहर राज्य मंत्रिमंडल में लगाएगा।
राज्य के कैंसर मरीजों को मिलेगा बड़ा लाभ
हर्रावाला में तैयार यह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल साल 2020 में शिलान्यास के बाद अब पूरी तरह से बनकर तैयार भी हो चुका है। इसका निर्माण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत केंद्र व राज्य सरकार के साझा सहयोग से ही हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुसार,
“राज्य सरकार चाहती है कि कैंसर मरीजों को अब इलाज के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ या अन्य राज्यों में न जाना पड़े। इस अस्पताल में ही उन्हें जांच, परामर्श, रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी व उच्चस्तरीय सर्जरी जैसी सभी सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।”
पीपीपी मॉडल से बेहतर प्रबंधन व तकनीक की उम्मीद
राज्य सरकार का मानना है कि PPP मोड से संचालन होने पर अस्पताल को बेहतर तकनीकी संसाधन, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम व सुव्यवस्थित सेवाएं भी मिल सकेंगी। इससे मरीजों को राजधानी में ही किफायती व गुणवत्तापूर्ण इलाज भी मिल सकेगा।
अब निगाहें आगामी कैबिनेट बैठक पर ही टिकी हैं, जहां इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के संचालन पर अंतिम निर्णय भी लिया जाएगा।