देहरादून: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री की ओर से क्षेत्रवाद पर दी गई चेतावनी को हास्यास्पद और हैरान करने वाली करार दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सबसे पहले अपने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ ही कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्होंने क्षेत्रीय आधार पर लोगों को बांटने वाला अमर्यादित बयान दिया था।
धस्माना ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केवल चेतावनियां दे रहे हैं, जबकि उन्होंने आज तक मंत्री के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी इस मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे हैं और मंत्री के बचाव में खड़े दिखाई दे रहे हैं, जो दर्शाता है कि भाजपा जानबूझकर इस मुद्दे को गरमाए रखना चाहती है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा, “अगर मुख्यमंत्री क्षेत्रवाद के विष को फैलने से रोकने में गंभीर हैं, तो उन्हें सबसे पहले मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।” इसके अलावा, धस्माना ने यह भी कहा कि इतने दिनों के बाद भी न तो मंत्री ने माफी मांगी है और न ही भाजपा या सरकार ने कोई ठोस कदम उठाया है।
कांग्रेस नेता ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा केवल राजनीतिक लाभ के लिए हिंदू धर्म का इस्तेमाल करती है और अब लोग इसे समझने भी लगे हैं।




