टनकपुर में ITBP जवान की संदिग्ध मौत, होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
टनकपुर: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की बरेली स्थित तीसरी बटालियन में तैनात 36 वर्षीय जवान विनोद कुमार (निवासी – विषाड़, पिथौरागढ़) की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। जवान गुरुवार शाम चंपावत जिले के अपने ससुराल जाने के दौरान टनकपुर-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम होने के कारण टनकपुर के एक होटल में ही रुके थे।
रात के समय होटल के कमरे में उनका शव चादर के फंदे से लटका हुआ भी पाया गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने देर रात पत्नी को वीडियो कॉल कर खुदकुशी की बात भी कही थी।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि
मामले की जांच की जा रही है। उधर, मृतक की पत्नी चंपावत से टनकपुर के लिए रवाना हुई थी लेकिन हाईवे बंद होने के कारण स्वाला में ही फंस गई है। प्रशासन सड़क खोलने का प्रयास भी कर रहा है।




