टनकपुर: भारत-नेपाल सीमा पर नई बीओपी स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त, एसएसबी को मिली 0.99 हेक्टेयर भूमि

चंपावत। भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। टनकपुर के थपलियालखेड़ा ग्राम में सशस्त्र सीमा बल (SSB) की नई बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) के निर्माण के लिए वन विभाग ने 0.99 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित भी कर दी है। एसडीओ टनकपुर शालिनी जोशी ने एसएसबी डीआईजी अनिल कुमार शर्मा व 57वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल को भूमि हस्तांतरण पत्र भी सौंपा।
सीमा सुरक्षा को मिलेगा नया आयाम
भूमि हस्तांतरण के बाद एसएसबी अधिकारियों ने इसे सीमांत सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि भी बताया। डीआईजी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर नई बीओपी का निर्माण सुरक्षा तंत्र को और पुख्ता भी करेगा। जल्द ही यहां चौकी निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।
कमांडेंट मनोहर लाल ने कही ये बात
कमांडेंट मनोहर लाल ने कहा,
“थपलियालखेड़ा में नई सीमा चौकी स्थापित होने से घुसपैठ, तस्करी व आतंकी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण होगा। जवान 24 घंटे निगरानी व गश्त सुनिश्चित करेंगे। यह भूमि हमारे लिए केवल भूखंड नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा की आधारशिला भी है।”
उन्होंने बताया कि बीओपी स्थापित होने से स्थानीय स्तर पर विकास को भी बढ़ावा मिलेगा और सड़क, बिजली, पानी व संचार सुविधाओं में सुधार भी होगा। इसके अलावा स्थानीय युवाओं को जागरूकता और सरकारी योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा।
जंगल और समाज दोनों की सुरक्षा
कमांडेंट ने कहा कि एसएसबी की उपस्थिति से न केवल सीमावर्ती इलाकों में कानून-व्यवस्था व सामाजिक शांति स्थापित होगी, बल्कि जंगलों और वन संपदा की भी सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारी
भूमि हस्तांतरण के मौके पर एसएसबी के उप कमांडेंट दीपक तोमर, निरीक्षक अमरेश कुमार, उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, एएसआई राजू कुमार सिंह सहित वन विभाग से एसडीओ शालिनी जोशी, वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा, दारोगा मुनेश सिंह राणा व पुष्पेंद्र सिंह राणा भी मौजूद रहे।