लक्सर में दीपावली की रात बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार, दुकान से 800 लीटर अवैध केमिकल बरामद

लक्सर : हरिद्वार जिले के भिक्कमपुर गांव में दीपावली की रात पटाखे फोड़ रहे बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब के नशे में यह हरकत की थी, जिससे चार बच्चे झुलस गए थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अवैध ज्वलनशील पदार्थ बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की है।
लक्सर कोतवाली पुलिस के अनुसार, बीती 22 अक्टूबर को भिक्कमपुर जीतपुर निवासी शेर सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर (दीपावली की रात) उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ पटाखे फोड़ रहा था। इसी दौरान गांव के ही गोरधन उर्फ दिलेराम से पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने शराब के नशे में आकर बच्चों पर ज्वलनशील पदार्थ (ग्रामीणों के अनुसार तेजाब जैसा पदार्थ) फेंक दिया। इसमें चार बच्चे झुलस गए। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी लक्सर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारी के आधार पर टीम ने आरोपी गोरधन उर्फ दिलेराम पुत्र मुकन्दा राम, निवासी भिक्कमपुर, लक्सर (हरिद्वार) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ज्वलनशील पदार्थ लक्सर बाजार की एक दुकान से खरीदा था। इस पर पुलिस टीम ने तहसीलदार के साथ संयुक्त छापेमारी की। छापे के दौरान दुकान से 18 जरीकैन (लगभग 800 लीटर) अवैध ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि दुकान मालिक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह यह पदार्थ कहां से लाता था और क्या उसके पास कोई लाइसेंस या ग्राहक पहचान संबंधी रिकॉर्ड था। गिरफ्तार आरोपी गोरधन उर्फ दिलेराम को पुलिस ने अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, फरार दुकानदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम लगातार दबिश दे रही है।




