कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरटीओ कार्यालय किया प्रदर्शन

स्थानीय जनता को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में दिक्कतों का सामना करना या अपने वाहन की आरसी ट्रांसफर कराने के साथ अन्य मांगों को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजधानी देहरादून के आरटीओ कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा से मिलकर अपनी मांगें पूरी करने के लिए ज्ञापन सौंपा जिसके चलते कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विनोद सिंह चौहान ने कहा कि हमने आरटीओ से खनन के वाहनों में अतिरिक्त भार में सामान ढोने पर नियंत्रण लाना और जनता को ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी ट्रांसफर में भ्रष्टाचार का सामना करने के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है जिस पर उन्होंने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
वहीं दूसरी तरफ आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ई-रिक्शा द्वारा सड़कों पर ट्रैफिक जाम की बात रखी है जिसके लिए एनफोर्समेंट की टीम काम कर रही है।