रिलायंस शोरूम डकैती प्रकरण में फरार चल रहे 02 लाख का ईनामी अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में
एसएसपी दून की सटीक रणनीति से दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने अभियुक्त राहुल चौंदा को हरियाणा से किया गिरफ्तार घटना के बाद से ही अभियुक्त लगातार चल रहा था फरार, अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा 01 लाख का ईनाम किया था घोषित अभियुक्त द्वारा पूर्व में अपने साथियों के साथ मिलकर कई राज्यों में लूट और डकैती की घटनाओं को दिया था अंजाम, कई राज्यों की पुलिस को थी अभियुक्त की तलाश अभियुक्त पर बिहार पुलिस द्वारा भी एक लाख का इनाम किया गया है घोषित प्रकरण में वांछित आखरी अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ पुलिस द्वारा अब तक गिरोह के 13 सदस्यों को किया गया है गिरफ्तार
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून I रिलांयस ज्वैलरी शोरूम डकैती प्रकरण में दून पुलिस द्वारा घटना में शामिल 01 लाख के इनामी अभियुक्त राहुल उर्फ चौंधा को कुरूक्षेत्र हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर कई राज्यों में लूट, डकैती व अन्य आपराधिक घटनाओं के कई अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त बिहार का भी है 01 लाख रू0 का ईनामी अभियुक्त है । जिसकी तलाश कई अन्य राज्यों की पुलिस द्वारा भी की जा रही थी। रिलांयस ज्वैलरी शोरूम डकैती प्रकरण में दून पुलिस द्वारा अब तक 12 अभियुक्तों को किया जा चुका है गिरफ्तार।




