सितंबर की पहली सुबह लेकर आई बड़ी राहत और नए नियम! LPG सस्ता, SBI सख्त, डाक सेवा में बदलाव
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
सितंबर की शुरुआत के साथ ही देशभर में कई बड़े बदलाव भी लागू हो गए हैं। इनमें सबसे अहम है एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में अब कमी।
तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ₹51.50 की कटौती भी की है। अब दिल्ली में इसकी नई कीमत ₹1580 भी हो गई है। वहीं मुंबई, कोलकाता व चेन्नई समेत अन्य महानगरों में भी दाम घटाए भी गए हैं। हालांकि, घरेलू 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतें अभी स्थिर ही बनी हुई हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर माह की पहली तारीख को कीमतों की समीक्षा करती हैं और नई दरें लागू भी करती हैं।
इसके अलावा 1 सितंबर से कई और बदलाव लागू भी हो गए हैं—
- SBI ने क्रेडिट कार्ड नियम बदले: अब ऑटो डेबिट फेल होने पर लगेगा 2% पेनल्टी।
- चांदी के गहनों व सिक्कों पर हॉलमार्किंग अनिवार्य: ग्राहकों को मिलेगी शुद्धता की गारंटी।
- डाक विभाग का बड़ा कदम: अब रजिस्टर्ड पोस्ट की जगह केवल स्पीड पोस्ट सेवा उपलब्ध होगी।
इन बदलावों से आम जनता व कारोबारियों को जहां राहत मिलेगी, वहीं कुछ सख्त नियमों का पालन भी करना होगा।




