सरकार और संगठन जनता के बीच रखेंगे 25 वर्षों की विकास यात्रा, 2 से 11 नवंबर तक प्रदेशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस शृंखला
देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार व संगठन प्रदेश की जनता के बीच अपनी 25 वर्षों की विकास यात्रा और वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को साझा भी करेंगे। इसके तहत प्रदेशभर में 2 से 11 नवंबर तक पत्रकार वार्ताओं की शृंखला आयोजित भी की जाएगी।
प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 2 नवंबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून से करेंगे। इन प्रेस कॉन्फ्रेंसों में राज्य की अब तक की विकास यात्रा, वर्तमान सरकार की उपलब्धियों व आगामी 25 वर्षों के विकास विजन पर चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन का उद्देश्य इस अवसर को पूरे प्रदेश में उत्साहपूर्वक मनाना व सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है, ताकि रजत जयंती की उपलब्धियों से प्रेरित होकर राज्य को स्वर्णिम उत्तराखंड की दिशा में तेजी से आगे भी बढ़ाया जा सके।
मुख्यमंत्री के उद्घाटन सत्र के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंसों की रूपरेखा इस प्रकार रहेगी —
- उत्तरकाशी: राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी
- चमोली: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा
- टिहरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
- देहरादून ग्रामीण व ऋषिकेश: दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला
- हरिद्वार: लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत
- रुड़की और कोटद्वार: राज्यसभा सांसद नरेश बंसल
- हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व दायित्वधारी बलराज पासी
- पिथौरागढ़ और चंपावत: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य
- अल्मोड़ा: केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा
- बागेश्वर: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा
- काशीपुर और रुद्रपुर: दायित्वधारी अनिल डब्बू
इस शृंखला के माध्यम से प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास, सुशासन व उत्तराखंड के आगामी स्वर्णिम भविष्य की दिशा में सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई भी जाएगी।




