गदरपुर में ठेका घोटाला: डीएम की जांच के बाद इकोन और वाटरग्रेस को नगर निगम ने दिखाया बाहर का रास्ता
देहरादून नगर निगम ने सफाई व्यवस्था में भारी लापरवाही और फर्जीवाड़े के चलते इकोन वेस्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्रा. लि. और वाटरग्रेस कंपनी को ठेके से बाहर ही कर दिया है। डीएम द्वारा प्रशासक कार्यकाल में शुरू की गई उच्चस्तरीय जांच में दोनों कंपनियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर खामियां भी उजागर हुईं।
पहले 47 वार्डों में काम कर रही वाटरग्रेस को नोटिस, चेतावनी और भारी अर्थदंड के बावजूद सुधार न लाने पर बाहर भी किया गया था। अब 26 वार्डों की सफाई का जिम्मा संभाल रही इकोन को भी समय पर वेतन न देना, कर्मचारियों की हड़ताल व फर्जी टेंडर की शिकायतों के चलते अनुबंध से हटा भी दिया गया है।
जांच में सामने आया कि इकोन को फर्जी तरीके से एसपीवी बनाकर काम भी सौंपा गया था, जिसकी कोई वैध अनुमति नहीं थी। डीएम की निगरानी में बनी जांच समिति ने आरएफपी शर्तों के उल्लंघन की पुष्टि भी की।
अब सनलाइट कंपनी को 26 वार्डों की सफाई का नया जिम्मा भी सौंपा गया है। जल्द ही वाहनों का हस्तांतरण कर कार्यभार उन्हें सौंपा जाएगा।




