उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ेगा, विभाग ने भेजा प्रस्ताव
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
उत्तराखंड की करीब 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने उनका मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मानदेय में 1600 रुपये तक की बढ़ोतरी की संभावना भी है।
हालांकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 14 नवंबर से अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन भी कर रही हैं। उनकी मुख्य मांग है कि उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा भी दिया जाए। जब तक यह संभव न हो, तब तक मानदेय को 9300 रुपये से बढ़ाकर 24,000 रुपये करने की मांग भी की जा रही है। इसके साथ ही—
- सुपरवाइजर के खाली पदों पर पदोन्नति
- सेवानिवृत्ति पर पेंशन सुविधा
- और महिला कल्याण कोष से सेवानिवृत्ति पर मिलने वाली राशि को कम से कम 5 लाख रुपये किए जाने की मांग शामिल है।
सरकार ने साल 2024 में इन समस्याओं के समाधान के लिए तत्कालीन अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में कमेटी भी गठित की थी। कमेटी की कुछ बैठकें भी हुई थीं।
सुशीला खत्री, प्रदेश अध्यक्ष, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के अनुसार—
- शासन में हुई बैठक में सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त 1 लाख रुपये देने पर सहमति बनी है।
- इस राशि में हर साल 5% की बढ़ोतरी होगी।
- सुपरवाइजर पदों के लिए भी जल्द आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
- उनका कहना है कि 2021 के बाद से मानदेय नहीं बढ़ा है और जब तक लिखित आश्वासन या शासनादेश जारी ही नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभाग की मजबूत कड़ी भी हैं और सरकार उनकी मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर सकारात्मक भी है।




