डोडा में शहीद कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचा, घर में मचा कोहराम

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान देहरादून के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए। आज जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर देहरादून स्थित उनके घर पहुंचा वहां कोहराम मच गया। मार्मिक दृश्य देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखे भर आई। इससे पूर्व शहीद कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचा, जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए।
वहीं राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने शहीद के पिता महेश सिंह से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और राज्य सरकार के स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 25 वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स में सिग्नल अधिकारी के पद पर थे। वे वर्ष 2020 में सेना में कमीशन अधिकारी के तौर पर नियुक्त हुए थे। उनके पिता महेश सिंह पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड में डीजीपी के गोपनीय सहायक के रूप में नियुक्त रहे। विगत 30 अप्रैल, 2024 को वो सेवानिवृत्त हुए थे।