उत्तराखंड
ऋषिकेश सिवाई रेल लाइन के अंतिम स्टेशन की टनल हुई आरपार, जश्न का माहौल
ऋषिकेश सिवाई रेल लाइन की अंतिम स्टेशन की टनल का ब्रेकथ्रू मंगलवार देर शाम गौचर से सिवाई के बीच हो गया, जिससे परियोजना में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार हुआ। इसके बाद कर्मचारियों, अधिकारियों और मजदूरों ने सफलता का जश्न मनाया।
इससे पहले स्केप टनल का ब्रेकथ्रू भी हो चुका था, और अब सिवाई तक रेल मार्ग का निर्माण और करीब पहुंच गया है। इस सफलता से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही रेल सेवा सिवाई तक पहुंच जाएगी।




