एक साथ 6 बच्चों के लापता होने से मची हलचल, बसों की चेकिंग में दिल्ली जाने की थी तैयारी
पिथौरागढ़ से बिना बताए दिल्ली घूमने निकले छह किशोर, खटीमा में बस से बरामद
रुद्रपुर – पिथौरागढ़ से बिना बताए दिल्ली घूमने निकले 6 किशोरों को पुलिस ने खटीमा में एक बस से सुरक्षित बरामद कर उनके स्वजन के सुपुर्द कर दिया। किशोरों के लापता होने से उनके परिवारों में हड़कंप ही मच गया था। समय रहते पुलिस की सक्रियता से बड़ी अनहोनी भी टल गई।
घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि
शुक्रवार को पिथौरागढ़ से 6 किशोर परिवार को बिना बताए दिल्ली जाने के लिए निकल पड़े। जब देर रात तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने पिथौरागढ़ पुलिस को सूचना भी दी। जांच में पता चला कि सभी किशोर दिल्ली जाने वाली बस में सवार हुए हैं।
पुलिस ने संभाली कमान, खटीमा में पकड़े गए किशोर
सूचना के बाद पिथौरागढ़ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऊधम सिंह नगर, चंपावत सहित आसपास के जिलों की पुलिस से सहयोग भी मांगा। इस पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खटीमा व नानकमत्ता पुलिस को अलर्ट करते हुए दिल्ली जाने वाली सभी बसों की चेकिंग के निर्देश भी दिए।
खटीमा में एक रोडवेज बस की जांच के दौरान सभी 6 किशोर सकुशल मिल गए। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे दो महीने से दिल्ली घूमने की योजना बना रहे थे और इसके लिए जेब खर्च के पैसे जमा किए थे।
पुलिस टीम की तत्परता से बचा संकट
एसएसपी ने बताया कि किशोरों की बरामदगी में चौकी प्रभारी चकरपुर विकास कुमार, हेड कांस्टेबल विद्या सागर, कांस्टेबल ईश पाल व महेश की भूमिका सराहनीय रही। बरामदगी के बाद सभी बच्चों को उनके परिजनों और पिथौरागढ़ पुलिस के सुपुर्द भी कर दिया गया।
परिजनों ने जताया आभार
बच्चों के सुरक्षित लौटने पर उनके परिजनों ने पुलिस का आभार जताया और अधिकारियों की तत्परता की सराहना भी की। पुलिस ने इस मौके पर अभिभावकों से अपील की कि बच्चों पर नजर रखें व संवाद बनाए रखें ताकि ऐसे कदम समय रहते रोके भी जा सकें।



