शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे दो युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो पर दून पुलिस की त्वरित कार्रवाई
देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में शराब के नशे में वाहन चलाने व सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने वाले 2 युवकों को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर ही यह कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी गाड़ी की छत व खिड़की से बाहर निकलकर अशोभनीय हरकतें करते भी नजर आ रहे थे।
इस वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। इसके बाद रायपुर पुलिस ने इलाके में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया और संबंधित वाहन को पहचान कर रोक भी लिया।
जांच में सामने आया कि वाहन चालक शराब के नशे में था, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार भी किया गया। साथ ही, गाड़ी में सवार एक अन्य युवक के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने के आरोप में पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की गई है।
पुलिस ने संबंधित वाहन को मोटर वाहन अधिनियम (एम.वी. एक्ट) के तहत सीज भी कर लिया है। रायपुर थाना प्रभारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की असामाजिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी भी रखी जा रही है।





fg62k0