उत्तराखंड
ऋषिकेश में नहाते वक्त दो युवक नदी में बहें, एक को बचाया, दूसरे की तलाश जारी
ऋषिकेश: आज शुक्रवार को ऋषिकेश के चीला शक्ति नहर थाना क्षेत्र के कौड़ियां पुल से आगे दो युवक नहाने के दौरान नदी में बह गए। दिल्ली से आए 5 युवकों में से अखिलेश (24) और मयंक (24) नदी में बहने लगे। स्थानीय दुकानदार की तत्परता से अखिलेश को चेन के जरिए सकुशल रेस्क्यू किया गया।
हालांकि, मयंक तेज बहाव में बह गया। घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मयंक की तलाश में भी जुटी है।




