केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर, एम्स ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
ऋषिकेश/देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज मंगलवार को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एम्स ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
जेपी नड्डा के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। एम्स प्रशासन और राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत भी किया गया।
दीक्षांत समारोह में जेपी नड्डा ने एम्स के स्नातक डॉक्टरों को डिग्री प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। अपने संबोधन में उन्होंने मेडिकल छात्रों को देश की सेवा के लिए तत्पर रहने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, एम्स प्रशासन, डॉक्टर, छात्र और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जेपी नड्डा के इस दौरे को लेकर भाजपा संगठन और सरकारी महकमा पहले से ही तैयारियों में जुटा हुआ था। कार्यक्रम को लेकर एम्स परिसर और आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।




