देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने शनिवार सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इसी के साथ करीब सवा दो लाख छात्रों का इंतजार समाप्त हो गया।
एक ही दिन और समय पर घोषित हुए दोनों कक्षाओं के नतीजे
इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के परिणाम एक साथ जारी किए गए, जिससे छात्र और अभिभावक दोनों को राहत मिली। बोर्ड की वेबसाइट पर जैसे ही रिजल्ट लाइव हुआ, लाखों छात्र अपने प्रदर्शन को जानने के लिए लॉगिन करते दिखे।
बोर्ड टॉपर्स भी आए सामने
- हाईस्कूल टॉपर:
कमल सिंह, ज़िला बागेश्वर – 99.20% अंक - इंटरमीडिएट टॉपर:
अनुष्का राणा, ज़िला देहरादून – 98.60% अंक
इन होनहार छात्रों ने न केवल अपनी मेहनत का लोहा मनवाया, बल्कि अपने-अपने ज़िलों का भी नाम रोशन किया।
छात्रों की मेहनत का मिला फल
इस साल के परिणाम छात्रों के लिए काफी संतोषजनक रहे हैं। हाईस्कूल और इंटर दोनों के परिणामों में बालिकाओं का प्रदर्शन बालकों से बेहतर रहा है। टॉपर्स की सूची में भी लड़कियों की भागीदारी उल्लेखनीय भी रही।




